उत्तराखण्ड के सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी सुधारने के लिए सांसद बलूनी की पहल, मांग रहे हैं लोगों से फीडबैक
देहरादून। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में खस्ताहालत दूरसंचार नेटवर्क को सुधारने के लिए पहल की है। बलूनी ने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से समस्याओं पर विचार के लिए समय मांगा है। इस प्रस्तावित बैठक के लिए बलूनी ने लोगों से अपने क्षेत्र की समस्या बताने को कहा है।
सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि लोग इस विषय पर लगातार उन्हें शिकायतें उपलब्ध कराते रहते हैं।
अब कोविडकाल में ऑनलाइन पढ़ाई को देखते हुए भी दूरसंचार नेटवर्क को ठीक किया जाना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से बात कर, समस्याओं पर विचार के लिए समय मांगा है। बलूनी ने बताया कि उक्त प्रस्तावित बैठक में बीएसएनएल, डाक-तार विभाग के साथ ही निजी मोबाइल कंपनियों के अधिकारियों भी शामिल होंगे।
लोगों ने बताई अपनी क्षेत्र की समस्याएं
बलूनी ने लोगों से अपने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या पर विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि वो इसे बैठक में रख सकें। उन्होंने लोगों से विवरण के साथ अपना मोबाइल नंबर, नाम और पता भी देने को कहा है।
इस पर सैकड़ों लोगों ने उनकी फेसबुक पोस्ट पर अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई हैं। सुदूर पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी के मोरी सांकरी तक के लोगों ने नेटवर्क न होने के चलते पैदा होने वाली मुश्किलों की जानकारी दी है।
राज्य में करीब साढ़े पांच सौ गांव डार्क विलेज की श्रेणी में आते हैं, इन गांवों में किसी भी तरह का मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इसके साथ ही सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारत के बजाय नेपाल का मोबाइल नेटवर्क पकड़ने की शिकायत आम रहती है।