Uncategorized

नरेंद्रनगर ! 12 मई को ब्रह्ममुर्हत में खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट ।

 

नरेंद्रनगर

आज बसंत पंचमी के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले जाएंगे. बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई.

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः छह बजे खुलेंगे !
आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गयी।मीडिया प्रभारी बीकेटीसी हरीश गौड़ द्वारा उक्त जानकारी दी गई

नरेंद्रनगर राज दरबार में भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होने से पहले विशेष पूजा की गई राज पुरोहित के द्वारा टिहरी रियासत के अंतिम राज परिवार के महाराजा मनुजेंद्र शाह और भवानी पंवार की मौजूदगी में वसंतपंचमी के पर्व पर कपाट खोलने की रस्म शुरू की गई।

भू वैकुण्ड के स्वामी भगवान श्री बद्री विशाल जी के कपाट दिनाक, 12 मई 2024, 6.००बजे,प्रातः, शंकराचार्य जयंती को ब्रह्म मुहूर्त में सभी सनातनियो के लिए खुल जायेंगे, तथा भगवान के महाअभिषेक के उपरांत 6 (छः) महीने भगवान के विग्रह पर लगने वाला तिलो का तेल राजदरबार नरेन्द्र नगर टिहरी मे महारानी जी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा दिनांक 25अप्रैल 2024, को पिरोया जायेगा,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *