Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

21सितम्बर को गाँधी रोड़ दिन दयाल उपाध्याय पार्क में राज्य आंदोलन कारी मंच अपनी 08-सूत्रीय मागों को लेकर धरना व स्वर्गीय बी एल सकलानी * को श्रद्धांजली अर्पित करेगें।

देहरादून:-राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा दिनांक 20-सितम्बर को दोपहर 02-बजे से zoom app (जूम ऐप पर वर्चूवल) के माध्यम से राज्य आंदोलनकारी व राज्य हितों को लेकर मिटिंग आयोजित करेगें साथ ही आगामी *दिनांक 21-सितम्बर को प्रातः 11-बजे गाँधी रोड़ दिन दयाल उपाध्याय पार्क में अपनी 08-सूत्रीय मागों को लेकर धरना व स्वर्गीय बी एल सकलानी जी* को श्रद्धांजली अर्पित करेगें।
राज्य आन्दोलनकारियों की माननीय मुख्यमन्त्री से अपील क़ि अब बड़ा दिल दिखाएं औऱ जिद छोड़े एवं राज्य आन्दोलनकारियो क़ी मागों को पूरा करें। मुख्यतः 08-सूत्रीय मांग….
✊🏻 मुजफ्फरनगर, खटीमा मसूरी गोली काण्ड के दोषियों को सजा दिलाओ।
✊🏻 राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण (शिथिलता) का एक्ट शीघ्र जारी करे एवं एक समान पेँशन के साथ पिछले 04-वर्षो से लम्बित मामलो का निस्तारण करें एवं स्वर्गीय बी एल सकलानी के एकत्रित तथ्य व संकलनों को शहीद स्मारक में संजोया जाय।
✊🏻 स्थाई राजधानी गैरसैण शीघ्र घोषित करों।
✊🏻 समूह ” ग ” क़ी मेँ भर्ती हेतु रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य करों।
✊🏻 राज्य मेँ सशक्त लोक आयुक्त गठन करों।
✊🏻 राज्य का भू-कानून लागू करों एवं जन विरोधी भू कानून वापस लों।
✊🏻 राज्य मेँ 2025 के होने वाला परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर हो।
✊🏻 बेरोजगारो के लिए राजकीय भर्ती व्यवस्था शीघ्र व्यवस्था लागू करों।
प्रदीप कुकरेती
जिला अध्यक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *