Uncategorized

पौड़ी गढ़वाल के आनंद बने पश्चिम क्षेत्र के कोस्ट गार्ड कमांडर, बढ़ाया देवभूमि का मान

मुम्बई /देहरादून: महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बडोला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें मुंबई में कोस्ट गार्ड कमांडर रीजन पश्चिम बनाया गया है। उत्तराखंड के लाल को कोस्ट गार्ड सेवा में अहम जिम्मेदारी मिलना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। सोमवार 9 दिसंबर को महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बडोला ने मुंबई में पदभार ग्रहण किया। तटरक्षक मुख्यालय वर्ली में महानिरीक्षक बडोला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बडोला को अहम जिम्मेदारी मिलने पर पूरे उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। वो देहरादून के रहने वाले हैं।

उनकी प्रारंभिक शिक्षा एआरवी इंटर कॉलेज विकासनगर देहरादून एवं एमएससी रसायन शास्त्र में एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून से हुई है।
फ्लैग ऑफिसर ने अपने शानदार करियर के दौरान 29 वर्ष 11 माह की आयु में सभी श्रेणी के आईसीजी जहाजों की कमान संभाली है। उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कर्मचारियों की नियुक्तियों में सीजीएचक्यू में प्रधान निदेशक (प्रशासन), मुख्यालय में मुख्य कर्मचारी अधिकारी (संचालन), तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व), कमांडिंग ऑफिसर कोस्ट गार्ड स्टेशन (दिल्ली) और क्षेत्रीय संचालन और योजना अधिकारी मुख्यालय में शामिल हैं। गार्ड क्षेत्र (पश्चिम) और हेडक्वार्टर, तटरक्षक क्षेत्र (ए एंड एन) शामिल हैं।
फ्लैग ऑफिसर एक विशेषज्ञ (नेविगेशन) अधिकारी हैं और यूएस स्टाफ कॉलेज, न्यू पोर्ट, यूएसए के पूर्व छात्र हैं। उक्त अधिकारी की दो बार महानिरीक्षक तटरक्षक और सिंकन द्वारा भी प्रशंसा की जा चुकी है। उन्हें महानिरीक्षक 18 मई 2017 को चीफ ऑफ स्टाफ, हेडक्वार्टर कोस्ट गार्ड कमांडर (ईस्टर्न सीबोर्ड) के रूप में नियुक्त किया गया था। कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र के पश्चिम में फ्लैग ऑफिसर की पूर्व नियुक्ति प्रमुख के रूप में सेवारत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *