देहरादून

दुःखद हादसा: देहरादून में कार सवार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर ,

देहरादून  में तेज रफ्तार कार सवार ने देर शाम जीआरडी कॉलेज के पास बाइक सवार दम्पति को उड़ा दिया।मौके पर ही  युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार माँ बेटा इलाज़ के लिए मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराये गए है। 112 से सूचना मिली की  राजपुर रोड निकट GRD कॉलेज के पास एक मोटरसाइकिल व कार की आपस मे टक्कर हो गई है। मोटरसाइकिल सवार एवं क्रेटा कार की आपस में टक्कर हो रखी है व मोटर साइकिल सवार की मौके पर मृत्यु हो गई है। मोटरसाइकिल सवार के साथ उसकी पत्नी एवं एक 2 साल का बच्चा भी साथ में था। मौके से क्रेटा सवार व ड्राइवर भाग गए है।
मोटरसाइकिल सवार मृतक की पत्नी एवं उसके बच्चे का max अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नाम पता मृतक
दिनेश पुत्र जयप्रकाशनिवासी शेरा गांव थाना राजपुर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष।

 

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का हाल जानने मैक्स अस्पताल पहुँचे मसूरी विधायक।

विधायक गणेश जोशी ने शेरागांव के नगदवाण गांव निवासी दिनेश पुत्र जयप्रकाश के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतक दिनेश की पत्नी बबीता और तीन वर्षीय पुत्र कान्हा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बताते चलें कि सोमवार को राजपुर रोड स्थित जीआरडी कॉलेज के निकट दोपहर एक सड़क दुर्घटना में दिनेश की मृत्यु हो गई थी और उनकी पत्नी बबीता एवं पुत्र मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। विधायक जोशी ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर दोनों का हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक उपचार प्रदान करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दोनों का समुचित इलाज किया जाए। जोशी ने परिवार को पूर्ण सहायता करने का आश्वशन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *